सिरसा, बलात्कार मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद से हनीप्रीत फरार है. पुलिस उसकी तलाश में घ-जगह छापेमारी कर रही है. यहाँ तक कि हनीप्रीत के माता-पिता का भी कोई अता-पता नहीं है. लेकिन आज उसके चचेरे भाई विजय तनेजा मीडिया के सामने आये और हनीप्रीत से निवेदन करते हुए कहा है कि उसे अब पुलिस के सामने सरेंडर कर देना चाहिए.
राम रहीम के साथ हनीप्रीत के रिश्तों के आरोपों का खंडन करते हुए हनीप्रीत के चचेरे भाई विजय तनेजा ने दावा किया कि हनीप्रीत पर लग रहे ये तमाम आरोप गलत हैं. उन्होंने भर्राए हुए गले से कहा कि दुनिया चाहे जितने झूठे आरोप लगा ले हनीप्रीत मेरी बहन है.
विजय तनेजा ने बताया कि साल 2002 तक वे अक्सर डेरे में आया जाया करते थे. हनीप्रीत का भाई होने के नाते राम रहीम से उसका मिलना हो जाता था. गुरमीत राम रहीम उन्हें उनके नाम से पुकारा करता था और उनसे बातचीत करता था, लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि एक दिन उसके सामने यह तस्वीरें आएंगी.