निर्देशक मोहित सूरी और श्रद्धा कपूर की पार्टनरशिप ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में एक बार फिर रंग लाई है इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करी है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं। इस फिल्म के निर्देशक ने अपनी पिछली हिट फिल्मों आशिकी 2 और एक विलेन के बाद हाफ गर्लफ्रेंड में भी इन दोनों ने शानदार कमबैक किया है।
‘हाफ गर्लफ्रेंड’ ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करते हुए 10.27 करोड़ की कमाई की है जो श्रद्धा कपूर की पिछली फिल्म ‘ओके जानू’ (4.8 करोड़) और अर्जुन कपूर की ‘की एंड का ‘(7.30 करोड़) की पहले दिन की कमाई से काफी ज्यादा है।
#HalfGirlfriend has a STRONG START… Fri ₹ 10.27 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 20, 2017