in दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महिला के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. ये महिला लगभग मोदी के हर विदेशी दौरे में मोदी के साथ दिखती है. अब लोगों का एस महिला के बारे में उत्सुक होना तो लाजमी है ही. हम बताते हैं कि आखिर यह महिला है कौन है ?
दरअसल, यह महिला हैं गुरदीप कौर चावला जोकि पेशे से इंटरप्रिटेटर (अनुवादक) हैं. जब कभी मोदी विदेश दौरे पर होते हैं तो गुरदीप अक्सर उनके साथ मौजूद रहती हैं.
बताया जाता है कि जब कभी मोदी हिंदी में भाषण देते हैं तो गुरदीप उस भाषण का अंग्रेजी में अनुवाद करती हैं, जिससे विदेशी मेहमान और नेता पीएम मोदी की बात समझ पाते हैं.
रदीप ने साल 1990 में भारतीय संसद से करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, 1996 में शादी के बाद उन्हें यह काम छोड़ना पड़ा.
उनकी लाइफ में टर्निंग पॉइंट 2010 में आया जब उन्हें ओबामा का इंटरप्रिटेटर बनने का मौका मिला. बताया जाता है जब ओबामा पहली बार भारत दौरे पर आए तो गुरदीप उनके साथ इंटरप्रिटेटर बनकर आई थी. इस दौरान उनकी मुलाकात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी हुई थी.