Interpreter

in दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महिला के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. ये महिला लगभग मोदी के हर विदेशी दौरे में मोदी के साथ दिखती है. अब लोगों का एस महिला के बारे में उत्सुक होना तो लाजमी है ही. हम बताते हैं कि आखिर यह महिला है कौन है ?

gurdeep kaur chawla

दरअसल, यह महिला हैं गुरदीप कौर चावला जोकि पेशे से इंटरप्रिटेटर (अनुवादक) हैं. जब कभी मोदी विदेश दौरे पर होते हैं तो गुरदीप अक्सर उनके साथ मौजूद रहती हैं.

gurdeep kaur chawla

बताया जाता है कि जब कभी मोदी हिंदी में भाषण देते हैं तो गुरदीप उस भाषण का अंग्रेजी में अनुवाद करती हैं, जिससे विदेशी मेहमान और नेता पीएम मोदी की बात समझ पाते हैं.

gurdeep kaur chawla

रदीप ने साल 1990 में भारतीय संसद से करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, 1996 में शादी के बाद उन्हें यह काम छोड़ना पड़ा.

gurdeep kaur chawla

उनकी लाइफ में टर्निंग पॉइंट 2010 में आया जब उन्हें ओबामा का इंटरप्रिटेटर बनने का मौका मिला. बताया जाता है जब ओबामा पहली बार भारत दौरे पर आए तो गुरदीप उनके साथ इंटरप्रिटेटर बनकर आई थी. इस दौरान उनकी मुलाकात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी हुई थी.