आईपीएल 2017 के 35वें मैच में गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने- सामने हैं। यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा। दोनों टीम के बीच टॉस हो चुका है।
गुजरात लायंस ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। आज इरफ़ान पठान आईपीएल 2017 में अपना पहला मैच खेल रहें हैं।
मुंबई इंडियंस जहां 8 मैचों में 6 जीत हासिल कर चुकी है और 12 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। वहीं गुजरात लायंस 8 मैचों में 6 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।
इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच हुई पहली भिड़ंत में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी थी जब उन्होंने वानखेड़े के मैदान पर नितीश राणा के 36 गेंदों में 53 रनों की मदद से लायंस के 176 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए छह विकेट से मैच जीत लिया था।
गुजरात लायंस: आरोन फिंच, ब्रेंडन मैकुलम, सुरेश रैना (कप्तान), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, एंड्रयू टाइ, इरफान पठान, बसिल थम्पी, अंकित सोनी
मुंबई इंडियंस: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, रोहित शर्मा (कप्तान), क्रूनल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेनाघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रित बुमराह