अहमदाबाद: गुजरात की 74 नगरपालिकाओं के लिए हुए मतदान के आज नतीजे आएंगे। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। शुरूआती रुझानों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। भाजपा 17 सीटों से जबकि कांग्रेस 13 सीटों से आगे चल रही है।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद निकाय के लिए 17 फरवरी को 74 नगरपालिकाओं, दो जिला पंचायत, 17 तालुका पंचायत और करीब 1400 ग्राम पंचायतों में वोटिंग हुई थी।