प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-5 में पहली बार खेल रही गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने जयपुर पिकं पैंथर्स को रोमांचक मुकाबले में मात दी। मैच के आखिरी 10 मिनट में दमदार वापसी करते हुए गुजरात ने जयपुर को मात दी। रविवार को खेले गए इस मैच में एरेना ट्रांसस्टेडिया में फॉर्च्यूनजायंट्स ने 27-20 से जीत दर्ज की। इस मैच में गुजरात के लिए परवेश बैंसवाल ने कई रेडरों को अकेले दम पर रेखा को पार करने से रोका।
पहला हाफ
➧गुजरात ने 9-6 से बढ़त हासिल की। जयपुर के लिए नितिन रावल ने रेड से दो अंक हासिल कर इस अंतर को 8-9 से कम कर दिया। अच्छे डिफेंस के बल पर जयपुर ने 9-9 से स्कोर बराबर किया और इस तरह पहले हॉफ के समापन पर दोनों टीमें 10-10 से बराबरी पर रहीं।
दूसरा हाफ
➧दोनों ही टीम के रेडर और डिफेंडर बखूबी से अपना काम कर रहे थे। कुल सात रेड अंक हासिल करने वाले गुजरात के दमदार रेडर सचिन ने अच्छी सफलता हासिल कर स्कोर 17-13 कर दिया था। इसके बाद गुजरात ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन करते हुए जयपुर के स्टार रेडर मंजीत चिल्लर को आउट कर जयपुर को हरा दिया।
➧गुजरात ने ऑल आउट अंक बटोरते हुए 21-14 से बढ़त हासिल की। इस प्रकार अंत में गुजरात ने अपना चौथा मैच 27-20 से जीत लिया। गुजरात के पास जहां कुल 8 रेड अंक थे, वहीं उसने कुल 13 टैकल अंक हासिल किए।
जोन-ए में अब तक खेले गए कुल 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल करने वाली गुजरात सबसे ऊपर है। जयपुर ने अब तक कुल 3 मैच खेले हैं और वह 2 में हार का सामना कर चुकी है। सूची में सबसे नीचे है।