gujrat-vidhansabha

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सियासी उठापटक तेज हो गई हैं। गुजरात चुनाव के लिए जहां बीजेपी ने जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है, तो वहीं बाकी पार्टियां भी चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी हैं।

चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनसीपी और जेडीयू ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और जेडीयू नेता केसी त्यागी ने गठबंधन की घोषणा कर दी है।

आपकों बता दें कि गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं, जिनमें से वर्तमान में 116 सीटों पर बीजेपी और 60 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। इस गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के लिए सभी पार्टियों ने उठापटक करनी शुरू कर दी है।

बीजेपी ने भी गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत को सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों की तरफ फोकस कर रहे हैं। उन्होंने 24 मार्च को गुजरात के सभी बीजेपी सांसदों को नाश्ते पर बुलाया और कई सारी हिदायतें भी दी थीं।

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी गुजरात विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया था और उसके बाद उन्होंने कभी बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे शंकर वाघेला से औपचारिक रूप से मुलाकात भी की थी।