Pradumn

हरियाणा के गरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की टॉयलेट में हत्या होने के बाद मेरठ पुलिस ने आज स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की है। इस हत्या के बाद परिजन अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर ख़ासा चिंतित हैं। ऐसे में स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त हुई। गाइडलाइन जारी करते हुए ADG मेरठ प्रशांत कुमार ने स्कूलों को सख्त आदेश भी दिए।

प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद से ही योगी सरकार और पुलिस प्रशासन ख़ासा सख्त है। यूपी के मेरठ में आज स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। गाइडलाइन जारी करते हुए मेरठ ज़ोन के ADG प्रशांत कुमार स्कूलों के सख्त आदेश दिए हैं।

ADG प्रशांत कुमार ने अपने आदेश में कहा की स्कूलों में टीचर सहित हर स्टाफ का पुलिस वेरीफिकेशन जरूरी है। साथ ही स्कूल परिसर में बच्चों की निगरानी सीसीटीवी से की जाए। ADG मेरठ ने कहा की 10 दिन के अंदर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित होगा। साथ ही गाइडलाइन न मानने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।