जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में रविवार सुबह आतंकवादियों ने CRPF (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) की चौकी को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया जिसमें तीन नागरिक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ग्रेनेड से ये हमला भारतीय स्टेट बैंक की एक ब्रांच पर हुआ है।
सूत्रों के अनुसार हमलावर एसबीआई की ब्रांच पर ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए। वहीं बारामूला के उरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है।
बताया जा रहा है कि जैसे ही आतंकी ने सीआरपीएफ बंकर को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका वैसे ही सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान ने फुर्ती दिखाते हुए ग्रेनेड को लपक लिया और फिर बाहर फेंक दिया। इसके चलते आतंकी अपने मंसूबे में नाकाम हो गए।