शोपियां, शनिवार दोपहर को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. शोपियां के इमाम साहब में आतंकियों ने पुलिस दस्ते पर ग्रेनेड से हमला किया. फिलहाल इस हमले से जुड़ी और कोई जानकारी नहीं मिली है.
J&K: Terrorists attack police party at Imam Sahab in Shopian.More details awaited
— ANI (@ANI) November 4, 2017
दूसरी तरफ, पुलवामा के राजपुरा में भी आतंकियों ने पुलिस दस्ते पर हमला किया. सुरक्षा बल जवाबी कार्रवाई में लग गए हैं. इस घटना में दो पुलिस कर्मी घायल भी हो गए हैं.
बता दें कि इससे पर गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान घायल भी हुआ था.