सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल होता रहता है ये तो आप जानते ही हैं. लेकिन ये भी आप देख ही रहे होंगे कि आजकल फेसबुक पर हरे रंग के चांद की तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं जिन्हे देखकर सभी हैरान हो रहे हैं. इसके बारे में आपको भी बता दे, ये दावा किया जा रहा है 20 अप्रैल को चांद हरे रंग का हो जाएगा क्योंकि इस दिन सोलर सिस्टम का सातवां ग्रह वरुण (यूरेनस) धरती के चांद के करीब पहुंच जाएगा.
ऐसे ही कई बार खबरें आती रहती हैं सुपर मून के बारे में जो कई बार सही भी होती हैं और गलत भी. इन दिनों ये हरे चाँद की खबरें आ रही हैं जिसके बारे में ये कहा जा रहा है कि दुर्लभ संयोग पूरे 420 सालों बाद बन रहा है. लेकिन इसी के साथ आपको बता दे, ये सच्चाई नहीं बल्कि एक मात्र अफवाह है जो साल 2016 से चली आ रही है. तब ये कहा जा रहा था कि 29 मई को चांद हरे रंग को होगा पर ऐसा कुछ नहीं हुआ.
इस बार भी लोगों का यही मानना है और ऐसी ही तस्वीरें वो फेसबुक जैसी सोशल साइट्स पर फोटो शेयर की जा रही हैं. सच्चाई यह भी है कि ‘420’ एक कोड है जिसका मतलब ‘भांग’ या ‘वीड’ होता है. जानकारी के लिए बता दे, चरस-गांजा का सेवन करने वाले लोग 4/20 यानी 20 अप्रैल को ‘स्पेशल कैनबिस-स्मोकिंग डे’ के तौर पर मनाते हैं. इसलिए अगर आपके दोस्त भी हरे चाँद की फोटो शेयर करे तो तुरंत ही उन्हें अपनी फ्रेंडलिस्ट से हटा दे.