भारतीय टीम अभी श्रीलंका दौरे पर है और उसे अगले साल साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। इस दौरे से पहले ही साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है।
ग्रीम स्मिथ ने भारतीय टीम की तारीफ की है साथ ही यह भी कहा है कि भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका के हालात में खेलना आसान नहीं होगा। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की परीक्षा होगी।
एक निजी अखबार से हुई बातचीत में ग्रीम स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन अगले साल होने वाला साउथ अफ्रीका दौरा भारतीय टीम के लिए अलग और कठिन होगा। साउथ अफ्रीका के हालत में ढालना भारत के लिए मुश्किल होगा।
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम ने पिछले दो साल में अपने घरेलू मैदान के साथ श्रीलंका और वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट खेला है, जहां विकेट धीमा रहता है और परिस्थितियां भारत के घरेलू मैदान से मिलती जुलती रहती है। लेकिन साउथ अफ्रीका में माहौल इसके विपरीत मिलेगा, जहां भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट का असली टेस्ट होगा।
बता दें कि ग्रीम स्मिथ ने अपने करियर में कुल 117 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 109 में वह टीम के कप्तान रहे हैं। यह आंकड़ा विश्व रिकॉर्ड है।