फिल्‍ममेकर्स

बॉलीवुड एक्‍टर गोविंदा भड़क गये हैं और उन्‍होंने ट्विटर पर कई ट्वीट कर डाले हैं। दरअसल पिछले दिनों रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के साथ गोविंदा की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसके बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि आगामी फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ में गोविंदा भी इस फिल्‍म का हिस्‍सा हैं। मगर बाद में फिल्‍म के निर्देशक अनुराग बसु ने साफ कर दिया कि गोविंदा इस फिल्‍म में थे, लेकिन अब नहीं हैं। इस बात पर विवाद खड़ा हो गया है। गोविदा ने ट्विटर पर भड़ास निकालते हुए कहा, वह इस फिल्‍म से जुड़े थे क्‍योंकि यह उनके सीनियर ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर की फिल्‍म थी। इसके बाद भी गोविंदा ने कई और ट्विटस कर डाले।

उन्‍होंने फिल्‍ममेकर्स पर भी अपना गुस्‍सा निकाला। उन्‍होंने लिखा इस फिल्‍म (जग्‍गा जासूस) के लिए उन्‍हें स्क्रिप्‍ट भी नहीं दी गई। उन्‍हें कहा गया था कि साउथ अफ्रीका में उन्‍हें स्क्रिप्‍ट सुनाई जाएगी। इसके बाद मैं साउथ अफ्रीका भी गया। मेरी तबीयत भी ठीक नहीं थी, इसके बावजूद मैंने शूट किया मगर इसके बाद भी लगातार मेरे बारे में निगेटिव खबरें आती रही हैं। गोविंदा ने अपने एक और ट्वीट में यह भी कहा कि वे एक एक्‍टर होने के नाते अपना काम करना जानते हैं और उन्‍होंने अपना काम किया। आपको बता दें कि ‘जग्‍गा जासूस’ 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

ये हैं गोविंदा के किए हुए ट्विट्स…