आईपीएस हिमांशु कुमार को अनुशासनहीनता के आरोप में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निलंबित कर दिया गया है। हिमांशु ने कुछ दिनों पहले राज्य में नई बनी योगी आदित्यनाथ की सरकार पर यादव सरनेम वाले अफसरों को टारगेट कर ट्रांसफर करने का आरोप लगाया था।
हिमांशु ने 22 मार्च को एक ट्वीट कर कहा था, “वरिष्ठ अधिकारियों में यादव सरनेम वाले पुलिस अधिकारियों को निलंबित और ट्रांसफर करने की होड़ मची हुई है। “
हिमांशु कुमार ने अपने निलंबन के बाद प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ट्वीट किया और कहा कि ‘विजय सिर्फ सत्य की होती है। “
Truth alone triumphs.
— Himanshu Kumar IPS (@Himanshu_IPS) March 25, 2017
हिमांशु ने बाद में अपना ट्वीट डिलीट भी कर दिया था और एक दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा था कि ,”लोगों ने उनकी बातों का गलत मतलब निकाला है।”
यादव सरनेम वाले अधिकारियों के ट्रांसफर की बात हिमांशु से पहले समाजवादी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद शिवपाल यादव ने भी सदन में उठाया था। उन्होंने कहा था कि,”यूपी में चुनाव से पहले यादव सरनेम वाले 10 डीएम थे, उनमें से 8 का तबादला सरकार बनने के पहले ही दिन कर दिया गया था।”
रामगोपाल ने कहा था कि,”ऐसा करने से अधिकारियों का मनोबल गिरता है, जातिगत भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।”
चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान ही आईपीएस हिमांशु कुमार को फिरोजाबाद से हटाया था।