Pradumn

प्रद्युम्न हत्याकांड की जाँच को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा पुलिस की एक टीम मुंबई स्थित स्कूल के हेड ऑफिस पहुंची। रयान स्कूल के सीईओ रायन पिंटो ने अग्रिम जमानत की अर्जी बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की है। इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट मंगलवार को सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनंजय वाई चन्द्रचूड की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने इस तरह की घटनाओं के मामले में स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी निर्धारित करने और स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश बनाने पर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से भी जवाब मांगा है।

प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, ‘एक मासूम की हत्या हुई है। यह याचिका सिर्फ संबंधित स्कूल तक सीमित नहीं है, क्योंकि इसका देशव्यापी प्रभाव है, इसीलिए एक्शन लेना जरुरी है।’

प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने कहा कि, ‘कोर्ट के एक्शन से हम खुश हैं। हमें कोर्ट पर भरोसा है। मेरे बेटे की हत्या की जांच सीबीआई निष्पक्ष तौर पर करे यह मैं चाहता हूं।’

आज सुबह हरियाणा पुलिस ने रेयान स्कूल मैनेजमेंट के दो अधिकारियों को जे जे एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इसमें से एक रेयान स्कूल का रीजनल मैनेजर और दूसरा एचआर हेड है।

दूसरी तरफ मर्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी अभिभावकों और मीडिया पर लाठीचार्ज के मामले में सोहना रोड और सदर थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि कल गुड़गांव पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया था और 20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था।

इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। उनको जबावदेह ठहराया जाएगा।