गुड़गांव, प्रद्युम्न मर्डर मामले में सरकार द्वारा गठित जांच कमेटी ने स्कूल में सुरक्षा खामियां पायी जाने के बाद हरियाणा सरकार मामले की सीबीआई जांच के लिए तैयार हो गयी है।
गुड़गांव पुलिस को हरियाणा सरकार ने सात दिनों के अंदर दायर किये जाने वाले आरोपपत्र में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिक अल्बर्ट पिंटो के खिलाफ किशोर न्याय देखभाल एवं दंड अधिनियम, 2015 की धारा 75 के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। साथ ही स्कूल को कल बंद रखने का आदेश दिया है।
आज सुबह हरियाणा पुलिस ने रेयान स्कूल मैनेजमेंट के दो अधिकारियों को जे जे एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इसमें से एक रेयान स्कूल का रीजनल मैनेजर और दूसरा एचआर हेड है।
दूसरी तरफ मर्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी अभिभावकों और मीडिया पर लाठीचार्ज के मामले में सोहना रोड और सदर थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि कल गुड़गांव पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया था और 20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था।
इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। उनको जबावदेह ठहराया जाएगा।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा जिन्होंने एक दिन पहले तक सीबीआई जांच से इंकार कर दिया था , ने अब कहा है कि इस मामले में आरोपपत्र सात दिन में तैयार होगा। पुलिस तेजी से जांच कर रही है. यदि बच्चे के माता-पिता सीबीआई या किसी दूसरी एजेंसी से जांच की मांग करते हैं तो उनकी मांग स्वीकार होगी।