कुछ ही समय पहले सरकार ऑरेंज पासपोर्ट लाने का प्लान कर रही थी. ये पासपोर्ट 10वीं से कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए जारी किया जाना था. 13 जनवरी को विदेश मंत्रालय ने ऑरेंज कलर का पासपोर्ट लाने का एलान किया था. लेकिन मंगलवार को सरकार ने अपना ये आदेश वापस ले लिया है.
इसका मतलब साफ है कि आने वाले वक्त में सबको ब्लू कलर का पासपोर्ट मिलता रहेगा. इसी के साथ पासपोर्ट का आखिरी पेज भी प्रिंट होगा. जिस पर मां, पिता, पति-पत्नी का नाम और एड्रेस होता है. सरकार की ओर से यह फैसला 17 दिन पहले लिया गया था लेकिन इसका जबरदस्त विरोध हो रहा था.
ऐसा दिखने वाला था ऑरेंज पासपोर्ट
विदेश मंत्रालय ने कहा था कि ECR (इमीग्रेशन चेक रिक्वायर्ड) पासपोर्ट होल्डर्स को ऑरेंज जैकेट का पासपोर्ट जारी किया जाएगा, जबकि Non-ECR पासपोर्ट होल्डर्स को ब्लू-पासपोर्ट ही जारी किए जाएंगे.
इसे जारी करते यह भी कहा था कि वक्त पासपोर्ट का आखिरी पेज हटा दिया जाएगा, जिस पर मां, पिता, पति-पत्नी का नाम और एड्रेस होता है.
क्या फर्क होता है ECR और Non-ECR कैटेगरी
2007 के बाद से पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने वालों को ECR और Non-ECR नाम की दो कैटेगरी में बांटा गया है. ECR का मतलब होता है ‘इमीग्रेशन चेक रिक्वायर्ड’. इस कैटेगरी के पासपोर्ट उनके लिए जारी किए जाते हैं जो 10वीं या हाईस्कूल पास नहीं कर पाए हों.
ECR पासपोर्ट होल्डर्स को विदेश जाने के लिए इमीग्रेशन ऑफिस से क्लियरेंस सर्टिफिकेट हासिल करना होता है. यानी बिना अनुमति वे विदेश नहीं जा सकते. वहीं Non-ECR कैटेगरी में उन सभी को रखा जाता है जो 10वीं पास कर चुके हों. इस कैटेगरी के पासपोर्ट होल्डर्स को क्लियरेंस के लिए इमीग्रेशन ऑफिस नहीं जाना पड़ता