मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिन के अपनी कर्मस्थली गोरखपुर पर रहेंगे। मुख्यमंत्री गोरखपुर में आज सबसे पहले कश्मीर में शहीद साहब शुक्ला के गांव जाकर उनके परिवार के लोगों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर एयरपोर्ट से सीधे शहीद साहब शुक्ल के गांव कनइल मझगावां पहुंचे। यहां वह शहीद के परिजनों से मुलाकात करने के बाद गांव के प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को ड्रेस वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री बनने के बाद से यह योगी आदित्यनाथ का पांचवां दौरा है। दौरे में कल वह एक बार फिर से महंत की भूमिका में रहेंगे और वहां पर भक्तों को दीक्षा देंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज व कल का गोरखपुर दौरा काफी व्यस्त है। वह आज ही आधा दर्जन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ से गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद हेलिकॉप्टर से कश्मीर में शहीद सीआरपीएफ के दारोगा स्वर्गीय साहब शुक्ला के गाँव मझगाँवां गए। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी बेलीपार क्षेत्र के कनईल गांव में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को ड्रेस वितरित करेंगे। ड्रेस वितरण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी पहुंचेंगे। जहाँ सीएम योगी राज्य सरकार के कनेक्ट विद नेचर के तहत वृक्षारोपण करेंगे।
इसके बाद यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री योगी रिसर्च कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। वहां पर सीएम योगी यूनिवर्सिटी में गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन भी देंगे। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को मुफ्त कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में शिरकत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखधाम मंदिर जायेंगे। जहाँ मुख्यमंत्री योगी रात्रि विश्राम करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गुरु पूर्णिमा के पर्व पर महंत की भूमिका में रहेंगे। वह गोरखनाथ मंदिर में पूजन कार्यक्रम में भक्तों को दीक्षा भी देंगे। वहां पर पूजन कार्यक्रम से पहले सीएम योगी जनता दरबार भी लगा सकते हैं। मंदिर में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी फर्टीलाइजर फैक्ट्री में एसएसबी के स्किल डेवलपमेंट सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद देर शाम उनका लखनऊ लौटने का कार्यक्रम है। लखनऊ में परसों से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा।
आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा, सीएम का इंतजार-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आंएगे। प्रशासन उनके आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा है। सीएम सीआरपीएफ के शहीद सब इंस्पेक्टर के गांव मझगांवां जाएंगे। उसके बाद वह कनइल प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को स्कूल परिधान और कापी-किताब का वितरण करेंगे।