बिहार

बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है, खासकर उन लोगों के लिए जो महंगी बिजली के कारण परेशान हैं। अब उपभोक्ताओं को बिजली सस्ती मिलेगी। यह जीएसटी का प्रभाव है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जीएसटी से बिहार को सस्ती बिजली मिलेगी, पांच से दस पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती होगी, कोयले पर टैक्स में कटौती से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि जीएसटी लागू होने के बाद सबसे ज्यादा कोयले की कीमत में कमी हुई है। कोयले पर लगने वाले टैक्स के दर में काफी कटौती हुई है। इस कटौती का सीधा असर बिजली कंपनियों पर पड़ेगा, जब उन्हें कोयले की आपूर्ति सस्ते में होगी, तो स्वाभाविक है कि बिजली सस्ती मिलेगी।

जीएसटी लागू होने के बाद कोयले पर लगने वाला टैक्स 11.7% से घटकर 5% हो गया है। साफ है कि थर्मल एनर्जी का खर्च कम होगा, तो बिजली की दरों पर भी उसका असर होगा। इस टैक्स कटौती के बाद बिजली के दरों में साफ कटौती होना स्वभाविक है।