मुंबई : बॉलीवुड की सबसे कॉमिक फिल्म सीरीज गोलमाल का अगला पार्ट ‘गोलमाल अगेन’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म 20 अक्टूबर को दर्शकों के सामने पेश की जायेगी। गोलमाल 2 की तरह ही ‘गोलमाल अगेन’ में भी अजय देवगन,अरशद वारसी,तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू ही मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे। पर गोलमाल सीरीज के इस पार्ट में पहली बार नील नितिन मुकेश को भी शामिल किया गया है। पहली बार फिल्म में परिणीति चोपड़ा और तब्बू के रूप में दो एक्ट्रेस नज़र आयेंगी।आपको बता दें कि गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म गोलमाल अगेन एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म हैं जिसकी टैग लाइन ही है ”लॉजिक नहीं, सिर्फ मैजिक” फिल्म के ट्रेलर में हर बार की तरह ही अजय और अरशद पर फोकस किया गया है और परिणति और तब्बू ट्रेलर में बहुत कम नज़र आती हैं।
इस बार फिल्म में आपको संजय मिश्रा और प्रकाश राज की भी कॉमेडी देखने को मिलेगी। हर बार की तरह इस पार्ट में भी एक्टर मुकेश तिवारी ही वसूली भाई के किरदार में नज़र आएंगे। रोहित शेट्टी ने इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और हैदराबाद में पूरी की है।
फिल्म का पोस्टर कल ही रिलीज़ कर दिया गया था जिसमें सभी किरदार नींबू-मिर्चा लिए हुए नज़र आ रहे थे।अपनी फिल्मों में गाड़ियां उड़ाने के लिए मशहूर रोहित शेट्टी ने साल 2006 में इस फिल्म का पहला पार्ट ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’ बनाया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। उसके बाद साल 2008 में आयी ‘गोलमाल रिटर्न्स’ और साल 2010 में आयी ‘गोलमाल 3’ कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी।
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि सात साल बाद वापसी कर रही गोलमाल सीरीज की नयी फिल्म दर्शकों को कितना डराती है और कितना हँसाती हैं।