रैंजमवेयर

भारत के साथ-साथ अभी तक रैंजमवेयर साइबर अटैक से की चपेट में लगभग 150 देश आ चुके हैं। इस साइबर अटैक के कारण कुछ एटीएम बंद कर दिए गए। यही अटैक अब आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुमाला तिरुपति मंदिर तक पहुंच गया है। मंदिर प्रांगण में मौजूद कम्प्यूटर्स पर WannaCry रैंजमवेयर साइबर अटैक किया गया है।

रूस ने अमेरिका पर मढ़ा साइबर हमले का आरोप, पुतिन बोले- हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं

गैजेट्स नाउ की खबर के मुताबिक, मंदिर के कार्यालयीन काम में लाए जाने वाले 10 कम्प्यूटर साइबर अटैक की चपेट में हैं। अधिकारियों ने एहतियात बरतते हुए 20 अन्य कम्प्यूटरों के उपयोग को बंद कर दिया है। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रभावित कम्प्यूटर पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते थे।

तिरुपति मंदिर के नए एक्जक्यूटिव ऑफिसर अनिल कुमार सिंघल ने बुधवार को ये घोषणा कि की हमारे कुछ कम्प्यूटरों पर प्रभाव पड़ा है। जिन कम्प्यूटरों का उपयोग टिकट बेचने और श्रद्धालुओं की सेवा के काम में किया जाता हैं वो रैंजमवेयर अटैक से दूर हैं।

इस तरीके से अपने COMPUTER और Mobile को रैंसमवेयर साइबर अटैक से बचायें

मंदिर का IT डिपार्टमेंट टाटा कंसलटेंसी सर्विस (TCS) के साथ मिलकर मौजूदा हालात पर काम कर रहा है।

आपको बता दें चीन में इस हमले से करीब तीस हजार संस्थान प्रभावित हुए हैं। देश के सबसे बड़े एंटी वायरस आपूर्तिकर्ता क्यूहो 360 ने यह जानकारी दी है। प्रभावित संस्थानों में सरकारी एजेंसियां भी हैं। करीब चार हजार शैक्षणिक और शोध संस्थानों को भी हैकरों ने निशाना बनाया। जापान में इस हमले से छह सौ संस्थानों के दो हजार कंप्यूटरों के प्रभावित होने की सूचना है। रायटर के अनुसार यूरोपीय अधिकारियों ने इस तरह के और हमलों की आशंका जताई है।