भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के मेजबानों में शामिल गोवा का लोगो लांच हो गया है। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को जीएमसी स्टेडियम में गोवा का लोगो लांच किया।
फीफा अंडर-17 विश्व छह से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के गोवा लोगो में शाम के समय सूरज की रोशनी में राज्य के हरे मैदानों पर लोगों को फुटबाल खेलते हुए देखा जा सकता है जबकि इसमें नारियल के पेड़ भी नजर आ रहे हैं। इस लोगो में जिन रंगों का इस्तेमाल किया गया है उसमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे सभी देशों के झंडों की झलक मिलेगी जो सभी प्रतिभागी देशों के बीच एकता का प्रतीक है।
गोवा में फार्तोदा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में विश्व कप के मैच खेले जाएंगे। यह स्टेडियम विश्व कप के नौ मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें ब्राजील और जर्मनी के मैच भी शामिल हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, “गोवा अंडर-17 विश्व कप की टीमों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। गोवा को फुटबाल से प्यार है और इसलिए हमने इसे प्रदेश का आधिकारिक खेल घोषित कर दिया है। हम इस विश्व कप को सफल बनाने के लिए अपना सर्मथन देते रहेंगे।”