गर्मियों की छुट्टियां आ रही हैं और ऐसे में लोग अक्सर घूमने का प्लान बनाते हैं, यदि आप भी बाहर जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए आज की ये खबर बहुत ही खास है।
विमानन कंपनी गोएयर ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन मानसून ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के अंर्तगत हवाई टिकट की शुरुआती कीमत 599 रुपए तय की गई है, गौरतलब है कि अभी कंपनी 23 गंतव्य स्थानों के लिए फ्लाइट्स का संचालन करती है। इस ऑफर का लाभ आपको तभी मिलेगा, जब आप 15 मई तक टिकट बुक करा लेते हैं। आप इस टिकट पर एक जुलाई से 30 सितंबर के बीच ही यात्रा कर सकेंगे।
मानसून ऑफर के तहत यदि आप टिकट खरीदते हैं, तो आपको बता दें कि ये टिकट नॉन रिफंडेबल होगी, इसका मतलब यदि आप टिकट कैंसिल करवाते हैं, तो आपके पैसे वापस नहीं किए जाएंगे। यह ऑफर सभी चुनिंदा फेयर टाइप और सीमित सीट्स पर उपलब्ध होगा। इस ऑफर के तहत ग्रुप डिस्काउंट वैध नहीं होगा और इसके साथ ही इसे किसी भी अन्य प्रमोशनल ऑफर्स के साथ जोड़ा नहीं जा सकेगा।
पिछले महीने कंपनी ने कहा था कि गर्मियों में वह 20 फीसदी तक ज्यादा उड़ानों को संचालित करेगी। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल उन रूट्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, जिनपर यह 599 रुपए का ऑफर लागू होगा।