आम आदमी पार्टी से निष्कासित नेता व दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज फिर सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कि और कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब तक आम आदमी पार्टी के पांचों नेताओं की विदेश दौरों की जानकारी नहीं दे देते हैं। वे अनशन पर बैठे रहेंगे। पिछले छह दिनों से कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल की मुश्किले बढ़ाए हुए है।
एक बार फिर आज दोपहर 12 बजे कपिल मिश्रा एसीबी के दफ्तर में जा कर टैंकर घोटाले केबारे में जानकारी देंगे। कपिल मिश्रा बोले रविवार को फिर एक बड़ा खुलासा करेंगे।
कपिल मिश्रा ने कहा, ‘’अगर आप के इन पांचों नेताओं ने कुछ गलत नहीं किया है तो जानकारी दे दें। अगर विदेशी दौरों की जानकारी सामने आ गई तो बहुत बड़ी गड़बड़ी सामने आ जाएगी।’’
I will continue to sit on hunger strike till details of international travel expenses of five AAP leaders are shared: Kapil Mishra pic.twitter.com/011ika2mk4
— ANI (@ANI_news) May 11, 2017
कपिल मिश्रा ने आगे कहा, ‘’केजरीवाल जी जैसे महाभारत में पांडवों ने पांच गांव मांगे थे वैसे ही मैं भी आप के पांच नेताओं की जानकारी मांग रहा हूं।’’ ईवीएम मामले पर केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ये मामला अब ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाला है।
कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के नाम एक पत्र लिखा जिसमे कहा, ‘’केजरीवाल एक झूठ को दोहराने की बार बार कोशिश करते रहते हैं। ’’ कपिल मिश्रा ने दावा किया, ‘’कल मुझपर जिस शख्स ने हमला किया था वह बीजेपी का नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता है।’’
कपिल मिश्रा ने कहा कि जिसने उन पर हमला किया था। वो सत्यैंद्र जैन का समर्थक है। सत्यैंद्र जैन के साथ हमलावर मोहल्ला क्लीनिक में काम कर चुका है। कपिल मिश्रा के ऊपर कल अंकित भारद्वाज नाम के एक शख्स ने हमला करा था। हमले मे कपिल मिश्रा कि गर्दन पर चोट आई थी। हमलावर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। अंकित भारद्वाज का संबंध सत्येंद्र जैन के साथ है। ये आरोप कपिल मिश्रा ने लगाये।