लड़कियों के लिए सेक्स एक स्पॉन्टेनिअस एक्टिविटी नहीं है, बल्कि वो इसके लिए पहले से ही खुद कौ तैयार करती हैं, मगर अपने पार्टनर को इस बारे में कुछ बताती नहीं है.
जानिये सेक्स से पहले किस तरह की तैयारियां करती हैं लड़कियां.
सेक्सी अंडरगार्मेंट्स
जी हां, लड़कियां इस बात का ध्यान रखती हैं कि उनके अडंरगार्मेंट्स अट्रैक्टिव हो और कलर भी अच्छा दिखे. ताकि देखते ही पार्टनर इंप्रेस हो जाए. बाकी टाइम भले ही उन्हें इसका ध्यान नहीं आता हो, मगर सेक्स से पहले वो अपने अंडरगार्मेंट्स चेक करना नहीं भूलतीं.
वैक्सिंग
वो चाहती हैं कि पार्टनर जब उसे छुए तो उसके हाथ-पैरे बिल्कुल सॉफ्ट रहे, इसलिए लव गेम से पहले वो अपनी बॉडी को वैक्स करवाना नहीं भूलती.
अच्छा परफ्यूम
अच्छी खुशबू भला किसे अट्रैक्ट नहीं करती. लड़के तो लड़कियों की खुशबू के ही दीवाने होते हैं, ऐसे में सेक्स से पहले लड़कियां बेहतरीन खुशबू वाला परफ्यूम भी ज़रूर लगाती हैं.
बॉडी पार्ट को क्लीन करना
हाईजीन के मामले में भी लड़कियां बहुत अलर्ट रहती हैं. इसलिए लव गेम शुरू करने से पहले अपने बॉडी पार्ट्स को तो क्लीन रखती ही हैं और पार्टनर से भी उम्मीद करती हैं वो हाइजीन का ख्याल रखे.
फिगर
वैसे फिगर तो कोई एक दिन में बदल नहीं जाता, फिर भी लड़कियां अपने उन प्यार के पलों को यादगार बनाने के लिए कुछ दिनों पहले से ही डायटिंग शुरू कर देती हैं. कुछ लड़कियां सिर्फ इसलिए डायटिंग करती हैं ताकि सेक्स के समय पार्टनर उनकी टोन्ड बॉडी की तारीफ करे न कि बढ़ा हुआ पेट देखकर एक्सरसाइज़ की सलाह दे डाले.
सावधानी हैं जरूरी
इस मामले में जहां लड़के केयरलेस होते हैं, वहीं लड़कियां बहुत अलर्ट रहती हैं. प्यार से पहले वो प्रोटेक्शन लेना नहीं भूलतीं.
आजतक आपको ये सारी बातें पता नहीं होगी, क्योंकि कोई भी लड़की अपनी इन तैयारियों के बारे में पार्टनर को बताती नहीं है, मगर हर लड़की ऐसी तैयारियां करती ज़रूर है.