पश्चिम चंपारण : गुरुवार की सुबह बगहा रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ी से युवती का शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। शव एेसी हालत में बरामद हुआ है कि देखकर लोग हैरान हैं। पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली वह तुरंत घटना स्थल पहुंची और युवती के शव की हालत को देखकर दंग रह गई।
वहीं आसपास के लोग भी लड़की के शव को देखने के लिए काफी संख्या में जुट गए। पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में ले लिया। युवती की अभी पहचान नहीं हो पायी है। युवती के शव को देखकर पुलिस ने आशंका जताई है कि पहले इसके साथ गैंगरेप हुआ है, उसके बाद इसकी हत्या कर झाड़ी में शव को फेंक दिया।
युवती के कपड़े अस्त- व्यस्त पड़े हुए हैं और उसके शरीर पर कई जगह खरोंच के निशान भी हैं। उसकी हालत देखकर लोगों ने आंखें बंद कर लीं। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।