इस वीडियो में एक लड़की एक बिल्डिंग की खुली छत के उपर जोरदार डांस कर रही है. यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है साथ ही इस वीडियो को 172,618 बार देखा जा चुका है. और शेयर किया जा चुका है. और साथ ही लोगों की मजेदार रिएक्शन भी लागातार मिल रहे हैं.
हनी सिंह के गाए इस गाने पर तमाम युवाओं ने अपने अपने डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं लेकिन इस लड़की के डांस का वीडियो बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल ये डांस वीडियो Obsessive Dancing Disorder नामक एक यू-ट्यूब चैनल ने अपलोड किया था.