श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के सैदपोरा गांव में सडक़ के किनारे एक नवजात बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। शव सैदपोरा और तहब गांव के बीच मिला है। यह इलाका पुलवामा जिले के तहत आता है। लोग सोशल मीडिया पर इस संदर्भ में पोस्ट शेयर करके अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक सैदपोरा और तहब गांव के बीच सुनसान जगह पर लोगों को रविवार की सुबह एक नवजात बच्ची का शव मिला। लोगों के अनुसार ऐसा प्रतीत होता था कि बच्ची को आधी रात के समय वहां पर फेंका गया था। स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे दफनाने के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार ऐसा लगता है कि बच्ची को उसके माता पिता ने ही फेंका है। उसे मारने के बाद यूं फेंक दिया गया। सोशल मीडिया पर लोग अपने गुस्से का इजहार करते हुए ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।