सोनभद्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश के सुदूर जिले सोनभद्र में जर्मन नागरिक की पिटाई का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यहां शनिवार को ऐतिहासिक अगोरी किला घूमने आए जर्मन नागरिक एरिक विली की राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर पिटाई हुई है.
जर्मन नागरिक एरिक विली ने बताया कि वह वाराणसी से पहले उड़ीसा और उसके बाद कन्याकुमारी के रास्ते में था लेकिन शुक्रवार रात वह रॉबर्ट्सगंज में उतर गया और वहां अगोरी किला देखने चला गया.
A German national has been beaten up at Sonbhadra railway station. Police have arrested the accused, investigation underway pic.twitter.com/6PE1EXEKjc
— ANI UP (@ANINewsUP) November 5, 2017
जर्मनी के पर्यटक एरिक विली ने आरोप लगाया है कि लौटकर जब वह स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था तब अमन नाम का एक शख्स उसके पास आया और बहुत ही भद्दे तरीके से उसने उसे “वेलकम इंडिया” कहा साथ ही उसके मुंह से शराब की बदबू भी आ रही थी. दोनों के बीच इसी बात को लेकर हाथापाई हो गई और थोड़ी देर में यह मारपीट में बदल गई.
जानकारी के मुताबिक दोनों को चोट आई है. आरोपी अमन खुद को रेलवे इंजीनियर बता रहा है. अमन का आरोप है कि जर्मन नागरिक ने उसके वेलकम टू इंडिया कहने को गलत तरीके से लिया और उसके मुंह पर घूंसा जड़ दिया और मुंह पर थूक दिया. जिसके बाद यह मारपीट हुई है.
सोनभद्र के सीओ सदर विवेकानन्द तिवारी का कहना है कि विदेशी नागरिक जर्मनी के बर्लिन शहर का रहने वाला है. यह मामला पुलिस में दर्ज कर लिया गया है और रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने इसे मिर्जापुर जीआरपी को सौंप दिया है. फिलहाल इस मारपीट की जांच चल रही है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दिया है.