german-tourist-beaten-up-at-sonbhadra-railway-station-up

सोनभद्र,  पूर्वी उत्तर प्रदेश के सुदूर जिले सोनभद्र में जर्मन नागरिक की पिटाई का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यहां शनिवार को ऐतिहासिक अगोरी किला घूमने आए जर्मन नागरिक एरिक विली की राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर पिटाई हुई है.

जर्मन नागरिक एरिक विली ने बताया कि वह वाराणसी से पहले उड़ीसा और उसके बाद कन्याकुमारी के रास्ते में था लेकिन शुक्रवार रात वह रॉबर्ट्सगंज में उतर गया और वहां अगोरी किला देखने चला गया.

जर्मनी के पर्यटक एरिक विली ने आरोप लगाया है कि लौटकर जब वह स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था तब अमन नाम का एक शख्स उसके पास आया और बहुत ही भद्दे तरीके से  उसने उसे “वेलकम इंडिया” कहा साथ ही उसके मुंह से शराब की बदबू भी आ रही थी. दोनों के बीच इसी बात को लेकर हाथापाई हो गई और थोड़ी देर में यह मारपीट में बदल गई.

जानकारी के मुताबिक दोनों को चोट आई है. आरोपी अमन खुद को रेलवे इंजीनियर बता रहा है. अमन का आरोप है कि जर्मन नागरिक ने उसके वेलकम टू इंडिया कहने को गलत तरीके से लिया और उसके मुंह पर घूंसा जड़ दिया और मुंह पर थूक दिया. जिसके बाद यह मारपीट हुई है.

सोनभद्र के सीओ सदर विवेकानन्द तिवारी का कहना है कि विदेशी नागरिक जर्मनी के बर्लिन शहर का रहने वाला है. यह मामला पुलिस में दर्ज कर लिया गया है और रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने इसे मिर्जापुर जीआरपी को सौंप दिया है. फिलहाल इस मारपीट की जांच चल रही है.  पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दिया है.