जम्मू-कश्मीर से सामने आये भारतीय सेना के जवानों के साथ बदसलूकी के वीडियो से देश गुस्से में है। हाल ही में एक ओर मामला सामने आया है, जब जवान इलेक्शन ड्यूटी से वापिस लौट रहा था, वहां पर कुछ कश्मीरी युवकों ने सीआरपीएफ के जवान को लात मरते हुए वीडियो में दिखाया गया है। लेकिन फिर भी जवान ने युवक को कुछ नहीं कहा।

श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में वोटिंग के दौरान भगदड़ और श्रीनगर के दूसरे इलाकों में हिंसा में 8 लोगों की मौत और इसमें कुछ निर्वाचन अधिकारियों सहित 36 लोग घायल भी हुए थे। इस हिंसा के कारण यहां महज 6.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो तीन दशक में राज्य का सबसे कम मतदान है।

 

 

gautam gambhir tweet2

 

gautam gambhir tweet2

इसी सब मामलों के बीच गुरुवार को भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस मुद्दे पर ट्वीट के जरिये अपना गुस्सा जाहिर किया। गौतम गंभीर ने ट्वीट में लिखा कि हमारे जवान को पड़ने वाले हर चांटे पर लगभग 100 जिहादियों को मौत के घाट उतारना चाहिए। जिस किसी को भी आजादी चाहिए, वह छोड़ कर जा सकता है। कश्मीर हमारा है।

गौतम गंभीर के इस ट्वीट के बाद वीरेंद्र सहवाग ने भी इस मुद्दे पर गंभीर का साथ दिया। सहवाग ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि अब तो बदतमीजी की हद हो गई।

गंभीर ने लिखा कि शायद एंटी-नेशनल लोग भूल गये हैं कि हमारे तिरंगे का मतलब क्या है। गंभीर ने लिखा कि केसरिया मतलब हमारे गुस्से की आग, सफेद मतलब जिहादियों के लिए कफन और हरा मतलब आतंक के लिए घृणा।