Gauri Lankesh

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की मां और बहन ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से उनके आवास पर मुलाकात की। गौरी लंकेश की मां और बहन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनकी हत्या के मामले में त्वरित जांच की मांग की है। इस दौरान सीएम सिद्धारमैया ने गौरी लंकेश की मां को दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान
कर्नाटक सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले में बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि मर्डर का सुराग देने वालों को राज्य सरकार 10 लाख रुपये देगी। बता दें कि पत्रकार की हत्या के बाद कर्नाटक से लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक सियासत तेज हो गई है।

5 सितंबर को हुई थी गौरी लंकेश की हत्या
बीते मंगलवार रात 8.30 बजे गौरी लंकेश को घर के बाहर गोली मारी गई। गौरी लंकेश को तब गोली मारी गई जब वह राजराजेश्वरी नगर में अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौरी के माथे पर तीन गोलियां दागी गईं और उनकी तत्काल मौत हो गई। गौरी लोकप्रिय कन्नड़ टेबलॉयड ‘लंकेश पत्रिका’ की संपादक थीं।

गौरी लंकेश हत्याकांड पर ए. आर. रहमान का बयान
संगीतकार ए. आर. रहमान मुंबई में अपनी आगामी फिल्म ‘वन हार्ट : द ए.आर.रहमान कंसर्ट फिल्म’ के प्रीमियर के मौके पर गौरी लंकेश की हत्या को लेकर बड़ी बातें कही। उन्होंने कहा कि बेंगलुरू में गौरी लंकेश की हत्या के बारे में सुनकर मैं सुनकर बहुत दुखी हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि भारत में ऐसी बातें नहीं होंगी। अगर भारत में ऐसा होता है तो फिर यह मेरा भारत नहीं है। मैं चाहता हूं कि मेरा भारत प्रगतिशील और विनम्र बने।