suhana-khan

बी टाउन में आये दिन ही कोई ना कोई पार्टी होती रहती है. इस बार शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान ने पार्टी दी. पार्टी की थीम थी हालोवीन हालांकि कोई भी ना मेहमान ना मेज़बान हालोवीन थीम के अकोर्डिंग ड्रेस में नज़र आये. बॉलीवुड की इस हाई प्रोफाइल पार्टी मे कई बॉलीवुड सितारों ने अपने जलवे बिखेरे. लेकिन बाज़ी मार ले गयी खुद गौरी की बेटी सुहाना.

Suhana

सुहाना ने गोल्डन कलर की बहुत ही स्टाइलिश ड्रेस पहनी हुई थी जिसके साथ उन्होंने ओपन हेयर और डार्क मेकअप किया हुआ था. सुहाना ने अपने इस दिलकश अंदाज़ से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. बड़े-बड़े सितारों की चमक उसके आगे फीकी पड़ गयी.

Suhana

वैसे मम्मी गौरी भी कम खूबसूरत नहीं लग रही थीं. लेकिन उनके हीरो शाहरुख़ खान इस पार्टी में कहीं नज़र नहीं आये.

gauri

देखिये किन सितारों ने की शिरकत

Malaika

मलाइका खान और सुजैन खान 

malaika

मलाइका खान

Sana Khan

सना खान

aditya

आदित्य बिड़ला

sanjay

पत्नी महीप के साथ संजय कपूर साथ में सीमा खान

sushant

सुशांत सिंह राजपूत