इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इच्छुक उम्मीदवार https://appsgate.iitg.ac.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
पीजी इंजिनियरिंग कोर्सेज जैसे आईआईटी, नीट द्वारा संचालित एमटेक, एमई में दाखिला लेने वाले छात्रों को GATE पास करना जरूरी होता है। गेट पास कर चुके उम्मीदवार सीधे पीएचडी पाठ्यक्रम में भी प्रवेश ले सकते हैं। पीएसयू संस्थानों में जॉब के लिए भी GATE स्कोर को आधार माना जाता है। आपको बता दें कि GATE का स्कोर तीन साल के लिए मान्य रहता है। इस टेस्ट को आप कितनी भी बार दे सकते हैं। इसके प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है।
आईआईटी गुवाहाटी द्वारा जारी किए गए GATE कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा अगले साल फरवरी को होगी, जिसका परिणाम मार्च 17, 2018 को जारी किया जाएगा। 23 विषय या पेपर 3, 4, 10 और 11 फरवरी को वितरित किए जाएंगे।
आपको बता दें कि गेट 2017 में नौ लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। वहीं योग्य उम्मीदवारों की योग्यता प्रतिशत 16 फीसदी थी। GATE 2018 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 5 अक्टूबर 2017 तक मान्य रहेगा।
जानें कैसे करें आवेदन-
– सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitg.ac.in पर जाएं।
– इसके बाद अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से अपनी यूजर आईडी बनाएं।
– अब आप GATE 2018 का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
– फोटो,साइन और बाकि जरूरी पेपर्स और विवरण दर्ज करें।
– इसके बाद आपको ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा।