सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में सात रुपये प्रति सिलिंडर से अधिक की बढ़ोतरी की गयी है। ह निर्णय घरेलू गैस की कीमतों में प्रति माह वृद्धि कर सब्सिडी समाप्त करने के निर्णय के हिस्से के रूप में लिया गया है। एक जुलाई, 2016 से अबतक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 68 रुपये की वृद्धि हुई है।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने इस वर्ष जुलाई में संसद को बताया था कि मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक सब्सिडी खत्म करने के लिए हर महीने सिलिंडर के दाम 4 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाया जाएगा।
वहीं, सरकार केरोसिन पर भी सब्सिडी खत्म करने जा रही है। पिछले साल एक जुलाई से मिट्टी के तेल के दाम हर पखवाड़े 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ाये जा रहे हैं। आपको बता दें कि गैर सब्सिडाइज्ड गैस सिलेंडर के दाम 73.5 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 524 रुपये से बढ़कर 597.50 रुपये हो गये हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 479.77 रुपये से बढ़ाकर 487.18 रुपये करने की घोषणा की। सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का कोटा पूरा हो जाने के बाद बाजार कीमत पर मिलने वाले सिलेंडर की कीमत में 73.5 रुपये की वृद्धि की गई है और अब इसकी कीमत 597.50 प्रति सिलेंडर हो गई है।