काका

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में आंदोलनकारी किसानों पर पुलिस फायरिंग में 5 किसानों की मौत के बाद राज्य में भारी हंगामे का मौहाल है। मंदसौर में गुस्साएं प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह तोड़फोड़ की, वहीं 8-10 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। वहीं बारखेड़ा इलाके में पुलिस पर पथराव की भी खबर है। इस बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया है। उज्जैन में भी पुलिस पर लोगों ने पथराव किया। 4 जिलों में इंटरनेट पर भी रोक लगा दी गई है। प्रदर्शनकारियों ने मंदसौर के कायमपुर में यूसीओ बैंक की ब्रांच में आग लगा दी।

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में आंदोलनकारी किसानों पर पुलिस फायरिंग में 5 किसानों की मौत के बाद राज्य में भारी हंगामे का मौहाल है। इस बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया। मंदसौर में गुस्साएं प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह तोड़फोड़ की, वहीं 8-10 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बारखेड़ा इलाके में पुलिस पर पथराव की भी खबर है।

कलेक्टर के कपड़े फाड़े-
मंदसौर में प्रदर्शनकारी कलेक्टर और एसपी के इतनी देर से पहुंचने को लेकर नाराज थे। इसलिए प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर स्वतंत्र सिंह के साथ धक्कामुक्की की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए। कलेक्टर ने बताया कि वहां गोलियां चलाने की इजाजत नहीं थी।

इस घटना के बाद किसान संगठनों और कांग्रेस ने आज मध्यप्रदेश बंद का एलान किया है। राहुल गांधी और हार्दिक पटेल बुधवार को मंदसौर पहुंचेंगे। वे किसानों से मुलाकात भी करेंगे।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने बुधवार को आधे दिन प्रदेश बंद का आह्वान किया है। बंद को देखते हुए इंदौर पुलिस-प्रशासन ने हाईवे, मुख्य मार्ग और शहर में एंट्री प्वाइंट्स पर 1100 से ज्यादा जवानों को तैनात किया है। ये जवान शहर में दूध-सब्जी लाने वालों की सुरक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ितों के परिजन को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने एलान किया है। वहीं कुछ किसान संगठनों ने बुधवार को राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया है। किसान संघर्ष समिति ने दोषियों पर हत्या का मुकदमा चलाने की भी मांग की है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इससे पहले बीजेपी सरकार पर देश के किसानों के साथ ‘युद्ध’ करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘यह सरकार हमारे देश के किसानों के साथ युद्ध कर रही है।’ अगले ट्वीट में राहुल ने सवाल पूछते हुए कहा, ‘बीजेपी के न्यू इंडिया में हक मांगने पर हमारे अन्नदाताओं को गोली मिलती है?’