15 अगस्त 1967 को राजस्थान के गंगानगर जिले के एक छोटे से गाँव ”श्रीगुरुसर मोदिआ” में जन्मा एक लड़का आज देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार बन गया है। वर्तमान में कुछ लोग इन्हे मेसेंजर ऑफ़ गॉड मानते हैं,तो कुछ लोग इनके आपराधिक रिकॉर्ड के चलते देश का सबसे साफ़ छवि वाला मुजरिम मानते हैं। कुछ लोग इनकी फिल्मों और म्यूजिक एल्बम के चलते सोशल मीडिया पर इनका मज़ाक भी उड़ाते हैं। पर भक्तों की तादाद ,फिल्मों के रिकॉर्ड देश विदेश में व्याप्त इस शख्स के पांच करोड़ से भी अधिक अनुयायी का समर्थन होना इस बात की पुष्टि करता है कि इस शख्स को देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार बना रहा है।
जी हाँ आज हम बात कर रहें हैं डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ”संत गुरुमीत रामरहीम इंसान” के बारे में जिनके भारत ,अमरीका ,फ्रांस, इटली और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई हिस्सों में डेरा प्रमुख के आश्रम हैं। चौकाने वाली बात ये हैं कि अकेले हरियाणा और पंजाब में ही बाबा राम रहीम के 25 से 40 लाख तक की तादाद में समर्थक हैं।गुरुमीत राम रहीम को आज से लगभग 27 साल पहले तत्कालीन डेराप्रमुख श्रीसतनाम ने 23 सितम्बर 1990 के दिन अपना वारिस घोषित किया था। इन 27 सालों में गंगानगर का गुरुमीत रामरहीम इंसान देश का सबसे बड़ा और सबसे पॉपुलर सुपरस्टार संत बन गया है।
आश्रम में नहीं फिल्मों के सेट से प्रवचन देते हैं बाबा
जो सिर्फ बाकि संतों की तरह सिर्फ प्रवचन ही नहीं देते हैं,बल्कि फिल्मों में अपनी एक्टिंग के ज़रिये भी लोगों को जीवन की सीख देते हुए नज़र आतें हैं।
आश्रम से ज्यादा तो बाबा ने अपनी अदाकारी से ही लोगो को अपना फैन बना रखा है। बाबा राम रहीम ने अब तक कुल पांच फिल्मों जैसे ,द मेसेंजर ,मेसेंजर 2 ,मेसेंजर-द हार्ट लायन ,हिन्द का नापाक को जवाब और जट्टू इंजीनयर में बतौर एक्टर, सिंगर,राइटर काम कर किया है ।हैरत की बात यह है कि सलमान-शाहरुख़ के ज़माने में भी बाबा की द मेसेंजर से लेकर ‘जट्टू इंजनियर’ तक की पाँचों फिल्मों को अपार सफलता भी मिली है। फिल्म एमएसजी-2 के लिए तो डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम सिंह इंसां को बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर और राइटर तीनों कैटेगरी में दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवाॅर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजे जाने के बाद इस साल फरवरी मे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने डेरा प्रमुख को साल के बेस्ट एक्टर और वर्सेटाइल पर्सनेलिटी के लिए ब्राइट अवॉर्ड से नवाजा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेरा प्रमुख अपनी फिल्म हिन्द का नापाक को जवाब के लिए रिकॉर्ड बना चुके हैं। ये रिकॉर्ड है एक ही फिल्म में 43 क्रेडिट अपने नाम करने का है। फिल्म में डायरेक्शन, एक्टिंग, सिंगिंग, पब्लिसिटी से लेकर प्रॉप डिजाइनिंग तक का जिम्मा संभालने जैसी कई और चीजों के लिए गुरमीत राम रहीम सिंह को इस अवॉर्ड से नवाजा गया है।
अपराधी नहीं तो क्या असल में क्रांतिकारी हैं बाबा
फिल्मों के रिकॉर्ड के इतर बाबा राम रहीम का सामाजिक सेवा के उद्देश्य से किये गए आपराधिक रिकॉर्ड की फेहरिस्त तो और भी लम्बी हैं। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरुमीत राम रहीम पर आश्रम की एक साध्वी के बलात्कार से लेकर तीन हत्याओं समेत कई आपराधिक केस दर्ज हैं।
1. 1998: डेरा की जीप तले एक बच्चा कुचला गया था। गांववालों के साथ डेरे का बड़ा विवाद हुआ। खबर छापने पर मीडियाकर्मियों को भी धमकाया गया।
2. 2002: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए डेरे की एक साध्वी ने गुमनाम पत्र प्रधानमंत्री को भेजा।
3. 10 जुलाई, 2002: डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रणजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी।
4. 17 जुलाई 2012 को डेरा सच्चा सौदा में साधु रहे हंसराज चौहान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर डेरा प्रमुख गुरुमीत रामरहीम पर 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि डेरा प्रमुख के इशारे पर डेरा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम साधुओं को नपुंसक बनाती हैं। भगवान के दर्शन होने की बात कही जाती है. उन्होंने 166 साधुओं का नाम भी बताया था।
5. इसके बाद सच्चा डेरा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम के खिलाफ एक पत्रकार ने साध्वी के साथ यौन शोषण केस और समिति के प्रबंधन की हत्या के बारे में अपने अखबार में छापना शुरू कर दिया।
6. बाबा के काले कारनामों की सच्चाई सामने आने ही वाली थी कि खबर आयी कि 24 अक्तूबर 2002 को सिरसा के सांध्य दैनिक ‘पूरा सच’ के संपादक रामचन्द्र छत्रपति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। प्रबंधन के साथ साथ सम्पादक की हत्या का भी केस तो दर्ज हो गया पर फैसला अब आ पाया। उसके बाद से ही उनके ने उन्हें अपराधी से इतर क्रांतिकारी तक बना दिया। जैसे बाबा ने प्रबंधन और संपादक की नहीं मानों जनरल डायर की हत्या कर दी हो।
7. डेरा के ही राम कुमार बिश्नोई की गुमशुदगी का भी बाबा पर आरोप लगा है।
8. साल 2007 में डेरा प्रमुख ने गुरु गोबिंद सिंह जैसी वेशभूषा में फोटो खिंचवाने की वजह से विवादों में घिर गए थे। इसके विरोध में पंजाब के बठिंडा में डेरा प्रमुख का पुतला फूंका गया था। राजेंद्र सिंह सिद्धू की याचिका पर डेरा प्रमुख के खिलाफ कोर्ट ने गैरजमानती वारंट भी जारी कर दिया था। जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इस मामले में भी डेरा प्रमुख बरी हो गए।
ऐसे वैसे नहीं डॉक्ट्रेट हैं बाबा रामरहीम
अब वो ज़माना गया जब संत सिर्फ गुरुकुल में पढ़ते-पढ़ाते थे अब तो बिना अधिक पढ़े भी डिग्री हासिल की जा सकती है। जिसका जीता जागता उदहारण हैं बाबा गुरुमीत राम रहीम इंसा जिन्हे पिछले साल जनवरी में लंदन की वर्ल्ड रिकॉर्ड युनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि से भी नवाज जा चुका है।
रिकॉर्ड के राजा हैं बाबा रामरहीम
रिकॉर्ड की बात करें तो डेरा सच्चा सौदा की वेबसाइट पर इस बात का दावा किया गया है कि डेरा प्रमुख के नाम पर अलग अलग कैटेगरी में करीब 53 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। जिनमें से 17 गिनीज रिकॉर्ड्स हैं, 27 एशिया बुक रिकॉर्ड, 7 इंडिया बुक रिकॉर्ड और 2 लिम्का रिकॉर्ड्स शामिल है।
जेड प्लस सिक्योर्टी और लक्सरी गाड़ियों के बिना कहीं नहीं जाते हैं-
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत रामरहीम सिर्फ लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ ही सफर करते है। कहीं रुके तो गाड़ियों को एक काले रंग के कपडे से ढक दिया जाता है इसके बाद किसी को ये तक नहीं पता चलता कि बाबा बैठे किस गाड़ी में है। उनकी सुरक्षा में अंगरक्षक भी मुस्तैद नजर आते हैं और बाबा की सिक्योर्टी जेड प्लस से कम नहीं होती है।
बाबा के भक्तों ने भरी हुंकार,खिलाफ आया फैसला तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे सरकार
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम इंसा के खिलाफ साध्वी के यौन शोषण ,प्रबंधक और पत्रकार समेत तीन हत्याओं के केस का फैसला कल यानी 25 सितम्बर को आने वाला है। पंचकुला सीबीआई कोर्ट को बाबा कल पर फैसला सुनाना है, लेकिन तारीख आने से पहले ही पंचकुला किले में तब्दील हो चुका है। पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स समेत 9700 सेना के जवानो को भी हरियाणा भेज दिया गया है।जिले में राम रहीम के समर्थक कह रहे हैं कि वो अपनी जान गवां देंगे पर अपने बाबा का बाल भी बांका नहीं होने देंगे।
पंचकुला में ही नहीं, हरियाणा के फतेहाबाद से लेकर पानीपत, संगरूर तक डेरा सच्चा सौदा के समर्थक बाबा के लिए घरों से निकल आए हैं। कोई नारे बाज़ी कर रहा है, तो कोई धमकियां दे रहा है, किसी के हाथ में डंडे हैं।कहा जा रहा है कि बाबा के समर्थकों ने डीज़ल, पेट्रोल और पत्थर भी जुटा लिए हैं। पंजाब में इस समय दहशत का उत्सव मनाया जा रहा है जिसके चलते 25 सितम्बर को बाबा के लाखों भक्त पंचकूला पहुँचने वाले हैं। भारी तनाव के चलते जिले में धारा144 लागू कर दी गयी है और ड्रोन की मदद से चप्पे चप्पे की निगरानी की जा रही है। कर्फूय के हालत को देखते हुए जिले के सभी स्कूल-कालेजों को कल के लिए बंद किया गया है।
बाबा ने भक्तों से कहा शान्ति बनाये ,भगवान पर भरोसा है
हमने सदा क़ानून का सम्मान किया है।हालाँकि हमारी back में दर्द है,फिर भी क़ानून की पालना करते हुए हम कोर्ट ज़रूर… https://t.co/KpTEsCSiUV
— Dr.GURMEET RAM RAHIM (@Gurmeetramrahim) August 24, 2017
कल 25 सितम्बर को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहें केस का फैसला आने वाला है ,जिसके चलते उनके भक्त काफी आक्रोशित नज़र आ रहें हैं। पर डिजिटल बाबा ने डिजिटल मीडिआ के ज़रिये ट्वीट करके अपने भक्तों से शांति बनाये रखने के लिए कहा है। बाबा इस समय इतनी चिंता में हैं कि अपने ट्वीट लिखने में भी बाबा से थोड़ी वर्णात्मक गलती हो गयी।
डेरा प्रमुख के प्रत्येक समर्थकों का लगेगा जेल में डेरा
फिलहाल के लिए तो आज का दिन थोड़ा शांत हैं पर इस बात को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता कि तूफ़ान आने से पहले भी कुछ ऐसी ही शान्ति होती है। कल सुप्रीम कोर्ट का कोई भी फैसला आये बस हमारी उन लाखों समर्थकों के साथ-साथ पूरे देश से विनम्र निवेदन है कि कुछ भी करने से पहले अपने ज़मीर में ज़रूर झाँक कर देख लीजियेगा कि जो आप कर कर रहें हैं उससे आपको और आपके देश को कोई फायदा है। सिर्फ एक बाबा को जिन भी लोगों ने मसीहा बना रखा है उसके समर्थन में आप कुछ ऐसा ना कर बैठिएगा कि बाबा से पहले आप ही जेल चले जाएँ और यकीन मानिये वहां आपकी खातिरदारी में कोई कमी नहीं रखी जायेगी। प्रशासन बहुत सख्त है कहीं डेरा प्रमुख को बचाने की खातिर आपको ही डेरा जेल में न लग जाए। हमारा काम तो सिर्फ आपको कहना और समझाना है बाकि देश की जनता 70 सालों से वही करती है जो उसे ठीक लगता है फिर उसके बाद भुगतती भी देश की जनता ही है।