नई दिल्ली : देश में व्याप्त झूठे बाबाओं के अस्तित्व को खत्म करने के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 14 फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें उन बाबाओं के भी नाम हैं जिनको कल तक समाज बाबा ही नहीं अपितु भगवान के बराबर समझने लगा था। पर आज जब इनकी पोल खुली है तो ये बाबा प्रवचन देने के स्थान पर गोल हो गए हैं। इन कुछ बाबाओं ने ऐसे कर्म कर दिए हैं कि लोगो का अब धर्म गुरुओं से ही विश्वास उठने लगा है और वो वक़्त दूर नहीं जब शायद लोग अल्लाह और राम के नाम पर भीख देना भी बंद कर दें। आज हम कुछ ऐसे ही फर्जी बाबाओं के काले चिट्ठे आपके सामने लाये हैं जिसे जानकार आप के सब्र का बांध टूट भी सकता है।
1 गुरमीत राम रहीम इंसा
अपने आपको संत कहलाने वाला ये शख्स वर्तमान समय में इंसान कहलाने के भी लायक नहीं रह गया है।इस फर्जी बाबा ने खुद को हर एक रूप में पेश करने की कोशिश की ,इसने खुद को ही हीरो लेकर कई फ़िल्में बनायीं,गाने गाये। बाबा से बदलकर ये कब संत सुपरस्टार बन गया है ये किसी को पता ही नहीं चला। पर आज इसके काले सच से पर्दा उठ गया और इसके घिनौने खेल पर हमेशा के लिए पर्दा गिर गया है और साध्वी बलात्कार और हत्या के आरोपों में दोषी पाते हुए कोर्ट ने इसे 20 साल कारावास की सजा सुनाई है।
2 आसाराम बापू
इस फर्जी बाबा ने भी बरसों तक लोगों को धर्म के नाम पर गुमराह किया और उनका शोषण किया। ये बाबा वैसे तो कई बार चर्चा में रहा था पर सबसे पहली बार तब सुर्खियों में अधिक आया जब इसने निर्भया कांड की पीड़ित लड़की पर ही इल्ज़ाम लगाते हुए कह डाला था कि इसे बलात्कारियों से भैया कहकर रहम की भीख मांगनी चाहिये थी। इसके बाद तो जैसे इसका बुरा समय ही शुरू हो गया था। इस पर एक नाबालिग लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए जेल की काल कोठरी में पहुंचा दिया। अब जब अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की लिस्ट में इसका भी नाम शामिल किया है तो इसने खुद को मीडिया के सामने ‘गधा’ का ख़िताब दे डाला।
3. नारायण साईं
कहते हैं बाप नंबरी तो बेटा दस नंबरी ये कहावत आसाराम के बेटी नारायण साईं पर सटीक बैठती है। नारायण साईं पर अपने पिता की शिष्या के साथ रेप करने का आरोप लगा था। जब पुलिस इसे पकड़ने गयी तो ये ऐसा रफूचक्कर हुआ कि लगभग 4 राज्यों की पुलिस को मिलकर ढूंढ़ने पर भी ये 2 महीने बाद मिला था।
4. स्वामी भीमानंद
इच्छाधारी बाबा के नाम से फेमस ये बाबा असल में सेक्स रैकेट का बहुत बड़ा करोबारी था। जब ये दिल्ली आया था तो एक 5 स्टार् होटल में गार्ड की नौकरी करने से इसने अपनी शुरआत की थी पर आगे जाकर इसने धर्म का चोला पहन कर वेश्यावृति के धंधे से पैसा और नाम कमाया। इसके आश्रम में बड़े बड़े राजनेता मत्था टेकने आते थे पर इसके पीछे उनका असल क्या मकसद होता था ये तो सभी जानते है।
5 . निर्मल बाबा
ये फर्जी बाबा अपने काले रंग के पर्स और अपने फेवरेट डायलॉग ”कृपा बरसेगी ” से फेमस हुआ था। इसके सत्संग टीवी के लगभग 40 से भी ज्यादा चैनेल्स में टेलीकास्ट होते थे। लोगों को अंधविश्वास में रखकर इसने करोड़ों रुपये कमाये। आज जब लोगों को इसकी सच्चाई पता चल गयी है तो अब खुद निर्मल बाबा पर ही कृपा बरसनी बंद हो गयी है।
6 .स्वामी असीमानन्द
खुद को आरएसएस का कार्यकर्त्ता बताने वाला ये ढोंगी बाबा खुद कई बार आतंकी हमले करवा चुका है। मुस्लिम धार्मिक स्थलों को भी नुकसान पहुंचा चुका है। खुद इसने ही ये सारी बातें कबूली थी पर बाद में ये कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया था कि उसे ऐसा करने के लिए एनआईए ने भड़काया था।
7. स्वामी सच्चिदानंद
बिल्डर बाबा और डिस्को बाबा के नाम से प्रसिद्ध ये फर्जी बाबा प्रवचन में अपने भक्तों को शराब पिलाता था। बात में खबर पता चली कि इसके शराब के कई अवैध ठेके हैं।
8. संत रामपाल
खुद को कबीर का वारिस कहलाने वाला ये शख्स पर कई बार धार्मिक दंगे करवाने का भी आरोप लग चुका है। इसके खिलाफ हत्या का केस भी कोर्ट में चल रहा है।
9.स्वामी ओम
टीवी शो बिग बॉस से चर्चा में आने वाला ये ढोंगी बाबा भी अपनी अतरंगी और बेहूदा हरकतों के लिए ही प्रसिद्ध है। शो में नीचता दिखाते हुए ये उस शो से तो निकाला ही गया था पर उसके बाद रियल दुनिया में भी ये अपनी हरकतों की वजह से कई बार जेल के दर्शन कर चुका है। पिछले दिनों ये फिर तब सुर्खियों में आया था जब इसने कोर्ट में बेहूदा याचिका दायर की थी जिसके बाद कोर्ट ने ओम को कड़ी फटकार लगाते हुए जुर्माना लगा दिया था पर ये बेवकूफ शख्स कोर्ट में ही इस बात पर रोने लगा था कि वो बहुत गरीब है और उसके पास जुर्माना भरने तक के भी पैसे नहीं हैं।
10. राधे माँ
फर्जी बाबाओं की लिस्ट में एक फर्जी दादी का नाम भी शामिल है। खुद को राधा और मीरा का रूप बताने वाली ये महिला भक्तों के बीच राधे माँ के नाम से फेमस है। ये हमेशा लाल रंग के ही जोड़े में दर्शन देती हुई नज़र आती हैं और उस पर इनका मेकअप और गॉगल्स भक्तों को इनका फैन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। सबसे अनोखी बात इनके बारे में ये है कि जो भी भक्त इन्हे गोदी में उठाता है उसे ये खुद स्पेशल आशीर्वाद देती हैं। इनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न के लिए लोगों को उकसाने के मामले में केस दर्ज है।