वैश्विक बाजारों में स्थानीय वायदा बाजार में सकारात्मक संकेत से सटोरियों के सौदे बढ़ाने से आज सोना 223 रुपये बढ़कर 28,884 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने के जून डिलिवरी के वायदा सौदों में भाव 223 रुपये यानी 0.78 प्रतिशत बढ़कर 28,884 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।
जिसमे 8,627 लॉट के लिए कारोबार किया गया। इसी प्रकार सोने के अगस्त माह में डिलिवरी के वायदा कारोबार में भाव 209 रुपये यानी 0.72 प्रतिशत बढ़कर 29,043 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। जिसमे 854 लॉट के लिए कारोबार किया गया।
वायदा कारोबारियों की तरफ से सौदे बढ़ाए जाने का बाजार विश्लेषकों के अनुसार बाजार पर असर रहा। वैश्विक बाजार में गत शुक्रवार को कीमती धातुओं के भाव में तेजी बनने का आज बाजार पर सकारात्मक असर रहा। आप को बात दे न्यूयॉर्क में गत शुक्रवार को सोना 0.90 प्रतिशत चढ़कर 1,266.70 डॉलर प्रति औंस रहा।