पैरिस: भारत के रोहन बोपन्ना ने गैब्रिएला डाब्रोवस्की के साथ फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अगर बोपन्ना ग्रैंडस्लैम खिताब जीतते हैं तो वह यह खिताब वाले चौथे भारतीय टेनिस खिलाड़ी बन जायेंगे। बोपन्ना दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। वह 2010 में पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ अमेरिकी ओपन पुरुष युगल फाइनल में पहुंचे थे, जिसमें उन्हें बॉब और माइक ब्रायन ने हराया।
बोपन्ना और कनाडा की गैब्रिएला की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने तीसरी वरीयता प्राप्त आंद्रिया हलावास्कोवा और एडुआर्ड रोजर वेसलीन को सेमीफाइनल में 7-5, 6-3 से हराया।
बोपन्ना का सामना जर्मनी की अन्ना लीना ग्रोएनेफील्ड और कोलंबिया के रॉबर्ट फारा से होगा जिन्होंने सासे डेलाक और राजीव राम को 6-7, 6-3, 10-5 से मात दी। अब तक भारत के लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा ही ग्रैंडस्लैम खिताब जीत सके हैं। फ्रेंच ओपन में पेस और सानिया के बाहर होने के बाद बोपन्ना ही अकेले भारतीय बचे हैं।