पैरिस: गुरुवार को खेले गए इस खिताबी मुकाबले में भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी कनाडा की जोड़ीदार गैब्रिएला डाब्रोवस्की ने फ्रेंच ओपन में मिक्स्ड डबल का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह दूसरा मौका है, जब बोपन्ना किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट के फाइनल में खेल रहे थे। इससे पहले वह 2010 में पाकिस्तान के ऐसाम-उल-हक-कुरैशी के साथ अमेरिकी ओपन पुरुष युगल फाइनल में पहुंचे थे। इस मुकाबले में उन्हें ब्रायन बंधुओं- बॉब और माइक से हार का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने कोलंबिया के रोबर्ट फराह और उनकी जर्मन जोड़ीदार ऐना लीना ग्रोनेफेल्ड की जोड़ी को हराया। बोपन्ना-डाब्रोव्सकी की 7वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल मुकाबला 2-6, 6-2 और 12-10 से जीता। यह रोहन बोपन्ना का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। बोपन्ना की ऐतिहासिक जीत के बाद सानिया मिर्जा ने उन्हें ट्विटर पर जीत की बधाई दी है।
Bopannnaaaaaaaaa ???????????????? long time coming !!well done you two #grandslamchampion ??#RolandGarros2017 @rohanbopanna @GabyDabrowski
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 8, 2017
बोपन्ना से पहले केवल तीन भारतीय टेनिस खिलाड़ी ही ग्रैंडस्लैम जीत पाए हैं। इसमें लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा का नाम शामिल है। फ्रेंच ओपन में पेस और सानिया के बाहर होने के बाद बोपन्ना ही भारत की अकेली उम्मीद बचे थे।