ipl_bcci_schedule_change_mcd_election

आईपीएल के शुरुआत होने के बाद इन नौ वर्षों में अपनी कमाई में तकरीबन चार गुना की वृद्धि की है। इसी तरह ब्रांड की संख्या के मामले में भी पहले साल से लेकर अब तक चौगनी वृद्धि हुई है।

इंडियन प्रीमियर लीग ने 2008 में अपने पहले ही साल में 662 करोड़ की कमाई की थी। नौवें साल में यह आंकड़ा 2500 करोड़ को पार कर गया।

2008 में जहां विज्ञापनों से 600 करोड़ रुपये की कमाई हुई वहीं 2016 में पिछले आयोजन में यह कमाई 1200 करोड़ तक पहुंच गई।
2008 में बीसीसीआई का राजस्व कुल 1373.91 करोड़ रुपए थे जो 2016 में 33576.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

मीडिया राइट्स और ब्रांड
मीडिया राइट्स आईपीएल के पहले सीज़न में 350 करोड़ रुपये में बिके थे, वह 2016 में 1100 करोड़ में बिके। आईपीएल के पहले सीज़न में कुल 22 ब्रांड आयोजन से जुड़े थे। इनमें से ज़्यादातर ब्रांड इन दस सालों में आयोजन से जुड़े रहे और इस साल यह संख्या 80 तक पहुंच गई है।