भारतीय क्रिकेटर टर्बिनेटर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को एक बड़ा झटका लगा है। हरभजन सिंह पर पूर्व विदेशी जेट एयरवेज पायलट ने मानहानि का नोटिस भेजा है।
पायलट ने हरभजन पर 100 करोड़ रुपये का मानहानी का दावा कर दिया है। हरभजन सिंह समेत दो यात्रियों को भी नोटिस भेजा गया है। हरभजन की कथित गलत शिकायत पर अनुबंध समाप्त करने के लिए विमानन कंपनी को भी एक नोटिस भेजा है।
पायलट के वकील का कहना है कि हरभजन सिंह की कथित गलत शिकायत के कारण पायलट की नौकरी चली गई। जिसके कारण हरभजन सिंह पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस कर दिया है।
बता दें कि अप्रैल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के हरभजन सिंह ने जेट एयरवेज के एक पायलट पर भारतीय सहयात्रियों के साथ नस्लीय भेदभाव करने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने इस पर कड़ी कार्यवाही करने की भी मांग की। जिसके बाद जेट एयरवेज ने पायलट को बर्खास्त कर दिया था।
हरभजन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि जेट एयरवेज के एक पायलट स्टाफ ने उनके साथी भारतीय के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। इसके साथ ही उन्होंने महिला और एक दिव्यांग से मारपीट करने का आरोप भी लगाया था।