जर्मनी के पूर्व राजदूत ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कुलभूषण जाधव मामले पर कहा कि पाकिस्तान आग में घी डालने का काम न करें। उन्होंने पाकिस्तान की आलोचना की है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को कहा है कि वो जाधव को राजनयिक मदद दे।
ये भी पढ़े: कुलभूषण से जबरन जासूसी का आरोप कबूलवाने
पाकिस्तान के पूर्व जर्मन एंबेसडर डॉ गुंटर मुलक ने पाकिस्तान के रवैये को गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि कुलभूषण जाधव को राजनयिक मदद मिलनी चाहिए।
ये भी पढ़े: कुलभूषण मामले पर अब ICJ के फैसले का इंतजार, मामले में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट बोला …
डॉ मुलक ने ये भी कहा कि इंटरनेशल कोर्ट ऑफ के सामने भारत ने मजबूती से अपना पक्ष रखा है। उन्होंने ये भी बताया कि जाधव को तालिबान ने अगवा किया और उसके बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को बेच दिया। बता दें कि जिस वक्त कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी हुई थी, उस दौरान डॉ मुलक पाकिस्तान में जर्मन एंबेसडर की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
आपको बता दें कि भारतीय समय मुताबिक 1 बजकर 30 मिनट से भारत ने अपना पक्ष रखना शुरू किया था और उसे 90 मिनट का समय मिला था। उसके बाद शाम को पाकिस्तान ने अपना पक्ष रखा और उसे भी 90 मिनट का समय दिया गया। इस मामले में भारत ने विएना समझौते का हवाला देते हुए जाधव की फांसी पर रोक लगाने की मांग की है।