उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को 47 सीटें मिली थी। इसके बाद से सपा विपक्ष में बैठकर लगातार हमलावर बनी हुई है। आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी बस्ती पहुँचे हुए थे, जहाँ पहुँच कर उन्होंने बड़ा बयान दिया है।
अखिलेश हैं ईमानदार :
यूपी के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को भाजपा के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ ने सपा सरकार के कई कामों की जाँच बैठा दी थी। अखिलेश सरकार की गोमती रिवरफ्रंट से लेकर कई कामों की योगी सरकार ने जाँच बैठा दी थी। यूपी की भाजपा सरकार को लगता है कि इसके निर्माण में कई धांधलियां की गयी हैं। सरकार द्वारा अखिलेश सरकार के कामों की जाँच कराये जाने पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है।
आज समाजवादी पार्टी के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी बस्ती पहुँचे हुए थे। इस दौरान अखिलेश सरकार के कामों की जाँच कराये जाने पर योगी सरकार पर निशाना साधा। चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव की छवि हमेशा से एक ईमानदार नेता की रही है।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार जाँच के नाम पर उनकी छवि खराब करना चाहती है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने अब तक जनहित का कोई भी काम नहीं किया है। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी योगी सरकार को रामगोविंद ने घेरा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था योगी सरकार में खराब हो चुकी है। चौधरी ने कहा कि जनता ने भाजपा सरकार को काम करने के लिए चुना था। लेकिन अब तक भाजपा सरकार सिर्फ पुरानी सरकार के कामों की जाँच में लगी है।