शिवपुरी, 20 सितम्बर 2021
पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज अपने संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र नरेंद्रनगर के शिवपुरी, गुलर और दोगी क्षेत्र में जनसंपर्क कर जनसमस्याएं सुनी और जनसरोकार के कार्यों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान उन्होंने इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यों और जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में बताया और उनका अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा।
रावत ने विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्र नगर के अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गॉंव ग्राम बैराई गॉंव में जाकर समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रस्तावित कार्य योजनाओं की समीक्षा की। इसमें प्रमुख रूप से लोक निर्माण विभाग,विधुत विभाग, जल निगम,जल संस्थान, बाल विकास,उरेडा, स्वास्थ्य,शिक्षा, युवा कल्याण, क़ृषि, दूरसंचार, और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया और विभाग वार अपने विभागों की कार्य प्रगति बताई। बैठक के दौरान कई समस्याओं का मोके पर ही निस्तारण किया गया।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान तीरथ सिंह रावत ने पावकी देवी इण्टर कॉलेज में स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों, सहायिकाओ को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्र नगर राजेन्द्र भंडारी, पूर्व प्रमुख गुणानंद कुलियाल, कनिष्ट प्रमुख राजपाल भंडारी, रोशन रतूड़ी, श्री दिनेश कोटियाल सांसद प्रतिनिधि, अर्जुन दवान प्रधान बैराई गॉंव मनोज, सहित सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थित रहे।