कुंबले का एक साल का कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो रहा है। टीम इंडिया के कोच को लेकर चर्चा जारी है। टीम इंडिया के तमाम दिग्गजों के बाद अब कोच के लिए एक और नाम सामने आया है। ये दिग्गज क्रेग मैक्डरमॉट हैं जो यह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज और बॉलिंग कोच रह चुके हैं। और ये टीम इंडिया के कोच बनने की होड़ में है।
सूत्रों के मुताबिक, 52 वर्षीय मैक्डरमॉट ने समय रहते अप्लाई कर दिया है। शनिवार को ब्रिस्बेन में उन्होंने कहा, मैंने समय पर सभी प्रक्रिया पूरी की और आवेदन “बहुत पहले” भेज चुका हूं।
उन्होंने कहा, “मैं टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने की ख्वाहिश रखता हूं। एक वर्ष से क्रिकेट कोचिंग से दूर हूं, और अब अपनी वापसी चाहता हूं। भारत में रहना मुझे पसंद है। मेरे लिए भारतीय क्रिकेट की सेवा करना अच्छा रहेगा।”
ऑस्ट्रेलिया ने 2015 का वर्ल्ड कप जीता था तब मैक्डरमॉट ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग कोच थे। साथ ही उनकी देखरेख में कंगारुओं ने एशेज पर भी कब्जा किया. मैक्डरमॉट उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी शामिल रहे, जिसने 1987 में पहली बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था।
पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति इंटरव्यू लेगी।