बुधवार को विंबलडन में ऑल इंग्लैंड क्लब में कीड़ों के कारण खिलाड़ी, अधिकारी और दर्शकों सभी को परेशानी का सामना करना पड़ा। बढ़ते तापमान और उमस ने कारण ऐसा हुआ।
खिलाड़ी अपने रैकेट की मदद से ही मच्छर और कीड़ों को भगाने का असफल प्रयास करते नजर आए। एक खिलाड़ी ने कहा, ‘यहां हर ओर मक्खियां और कीड़े ही नजर आ रहे थे। कभी ये मेरे कान में घुसते तो कभी नाक में। इससे बहुत परेशानी हो रही थी।’
अमेरिकी खिलाड़ी सैम क्वेरी को 18वें कोर्ट पर भी ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘एक बार को तो मैं मैच रोकना चाहता था। जब आप गेंद को हिट करने के बिलकुल नजदीक होते तभी वे आपके चेहरे पर आ जाते। हर जगह कीड़े और मक्खियां थीं।’
सेंटर कोर्ट पर चल रहे मुकाबले में डोना वेकिक अपने मैच के दौरान मच्छर भगाने की दवा का इस्तेमाल तक करती देखी गईं।