Flipkart Business Idea – यदि आप Housewife, Student है, या Part Time काम की तलाश कर रहे हैं, अपने खाली वक़्त में बस कुछ घंटे काम करके Extra Income कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Flipkart ने एक बहुत अच्छी Earning Oppertunity दी है, जिसके माध्यम से आप घर से काम करके पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए कोई Skill की भी जरूरत नही है न ही घर पर काम करने के लिए भारी भरकम Set Up की जरूरत है, आप Mobile से काम करके महीने का 30,000 रु. से भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
Shopsy App क्या है?
Shopsy App, Flipkart के द्वारा जारी किया गया एक Application है जिसके माध्यम से आप खुद का On-line व्यापार शुरू कर सकते हैं। इस App को यदि Digital Shop कहें तो गलत नहीं होगा क्योंकि यह भी एक Shop की तरह ही है जहां से आप लोगों को सामान बेच सकते हैं और बेचे गए सामान से मिलने वाले Profit को अपने Bank खाते में जमा कर सकते हैं।
Shopsy App कैसे काम करता है?
Shopsy App के काम करने का तरीका बहुत ही आसान हैं। आपने Affiliate Marketing का नाम सुना ही होगा, यह थोड़ा बहुत उसी की तरह है लेकिन कुछ मायने में उससे अलग है। shopsy App के काम करने का तरीका बहुत ही आसान शब्दो मे समझाता हूँ।
Flipkart पर 15 करोड से भी ज्यादा Product उपलब्ध हैं। shopsy App के माध्यम से इन्ही Products की जानकारी, फ़ोटो आप Customer के साथ share कर सकते हैं। customer को जैसे ही कोई Product आएगा तो वह आपसे कहेगा कि उसे यह Product लेना है।
फिर आपको अपने Shopsy Account में जाना है और उस Customer का Address डालकर Order Place कर देना हैं। अब आपके मन मे यह सवाल आया होगा कि क्या Customer खुद Order नही कर सकता है?
तो वो खुद नही कर सकते क्योंकि उनसे पास Product की Link नही जाती, सिर्फ फ़ोटो और Information जाती है। जबकि Affiliate Marketing में हम लोगो को Product की Link देते हैं।
Shopsy App से पैसा कैसे कमाएं?
अब मुख्य बात पर आते हैं जो आप जानना भी चाहते हैं कि आखिर Shopsy App से पैसे कैसे कमाएं? तो shopsy App काम कैसे करता है ये तो आप जान गए हैं। जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि आप लोगो के साथ Product की Information Share करते हैं फिर वो आपसे कहते है कि उन्हें वह Product चाहिए।
अब हर Product पर आपका Commision रहता है।
Commision कितना होगा यह Product पर निर्भर करता है। किस Product पर कितना Commision है Product Order करने से पहले ही Shopsy App में आपको पता चल जाएगा। इस तरह जितनी ज्यादा Selling, उतना ज्यादा Commision और उतनी ही बड़ी आपकी Earning होगी।