फ्लिपकार्ट पर 20 सितंबर से बिग बिलियन डेज सेल का आगाज होने जा रहा है। इस सेल में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कपड़े खरीदने तक पर ऑफर मिलेंगे। यह सेल 24 सिंतबर तक चलेगी। आज रात 12 बजे से इसकी शुरुआत होगी। सेल में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट के अपने पेमेंट वॉलेट फोनपे से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। सेल में मोटोरोला, सैमसंग, जोलो, स्वाइप, असुस, माइक्रोमैक्स, आईवूमि और सेंसुई जैसी कंपनियां अपने बजट स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट की पेशकश करेंगी।
सेल के दौरान 39,999 रुपये वाला Huawei P9 14,999 रुपये में मिलेगा। सैमसंग स्मार्टफोन Galaxy S7 जिसकी कीमत 46,000 रुपये है उसे सेल में 29,990 रुपये में बेचा जाएगा। पैनासोनिक पी 85 को 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है इसकी कीमत 6,499 रुपये है।
सैमसंग गेलेक्सी ऑन 5, सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 सैमसंग गैलेक्सी J3 प्रो पर भी डिस्काउंट मिलेगा। Xiaomi Redmi 4A 6,999 रुपये में और Xiaomi Mi A1 14,999 रुपये में मौजूद रहेगा। Xolo Era 1X सेल के दौरान 3,999 रुपये में सेल किया जाएगा। ZTE Blade A2 Plus जिसे 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, इसे सेल में केवल 7,999 रुपये में सेल किया जाएगा।