दिल्ली से सटे फरीदाबाद के पलवली गांव में चुनावी रंजिश में बदमाशों ने एक घर के अंदर घुसकर 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गंभीर रूप से घायल लोगों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
इस वारदात के शिकार पलवली गांव के श्रीचंद के परिवार के लोग हैं. इस परिवार का गांव की सरपंच के परिजनों के साथ चुनावी रंजिश में झगड़ा चल रहा था। वारदात की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा, डॉ. हनीफ कुरैशी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
रविवार की रात करीब 9.30 बजे गांव की सरपंच के पति बिल्लू और उसके कई साथी श्रीचंद के घर में घुसे और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में राजेंद्र प्रसाद (55), ईश्वर चंद (40), श्रीचंद (61), नवीन (36) और देवेंद्र (35) की मौत हो गई। केंद्रीय मंत्री ने परिजनों को विश्वास दिलाया कि आरोपी चाहे कितना भी बड़ा हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपना काम करेगा।